रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के बुलका निवासी 40 वर्षीय मनी उरांव की मौत तेलंगाना के खम्माम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चपेट मे आने से हो गई।घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।इधर मृतक के पत्नी शिवबरती देवी झामुमो नेता ताहिर अंसारी के माध्यम से उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर मृतक पति मनि उरांव का शव घर मंगवाने का आग्रह किया है।रमेश घोलप ने मामले को गंभिरता से लेते हुए श्रम अधीक्षक गढ़वा के माध्यम से झारखंड राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष डोरंडा रांची को सूचना देते हुए शव बुलका लाने का प्रयास आरंभ कर दिया है।स्वजनों के मुताबिक मनि उरांव पेशे से ड्राईबर था।वह रोजगार की तालास मे मंगलवार को हैदराबाद के लिए निकला था।लेकिन हैदराबाद पहुंचने से पहले ही खम्माम रेलवे स्टेशन के निकट किसी दुसरे ट्रेन के चमेट मे आने से मौत हो गई।
Advertisement