भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में हुए मारपीट की घटना में महिला घायल हो गयी। घायल का इलाज सीएचसी में चल रहा है। बच्चे आपस मे किसी बात को लेकर लड़ रहे थे। देखते ही देखते यह लड़ाई बड़ो तक पहुंच गई। जिस कारण दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में पृथ्वी राम की पत्नी उर्मिला देवी घायल हो गई। घायलावस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर निशंक निश्रम द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल महिला के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम को बच्चों में खेलने के दौरान विवाद हो गया। इसी को लेकर सुबह में अमित राम, धीरज कुमार, कुमारी देवी के द्वारा उर्मिला देवी को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल महिला द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
Advertisement