भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिख कर भवनाथपुर के हजारों बेरोजगारों , व्यवसायों एवं प्रखण्ड वासियों के हित में प्रखण्ड के टाउनशिप में सेल के 45 सौ एकड़ खाली जमीन में कोई उद्योग लगाने की मांग की है। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने पत्र में लिखा है कि भवनाथपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र के लाखो बेरोजगार रोजगार की तलाश में अपने परिवार एवं बाल बच्चों का पेट पालने हेतु दूसरे राज्य में जा कर विभिन्न कारखानों में कार्य करने को मजबुर हैं।
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने पत्र में लिखा है कि भवनाथपुर में सेल द्वारा एसिया का सबसे बड़ा क्रसर प्लांट लगवाया गया था जो वर्ष 1985में बन्द हो गया है।
भवनाथपुर प्रखण्ड में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लगाने का खबर 3 माह पूर्व वीभीन्न अखबारों में प्रकाशित होने के बाद यहां के बेरोजगारों में रोजगार की आश जगी थी । लेकिन 14नवम्बर को एक अखबार प्रकाशित खबर के माध्यम से भवनाथपुर में नहीं बन पाएगा। खबर पढ़ कर यहां के बेरोजगारों में मायूसी छा गई है ।
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से भवनाथपुर में सेल के खाली जमीन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर या कोई उद्योग लगने का मांग किया है ताकि प्रखण्ड के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
Advertisement