भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने, सभी चिकित्सको व कर्मियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने व ड्रेसकोड का अनुपालन करने, प्रसूति गृह वार्ड में एसी लगवाने, मरीजों को सुविधा के लिए बाहर में फ्रीजर लगाने, अस्प्ताल में शखि मंडल से भोजन व समान क्रय करने सहित कई बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, डॉ अभिनीत विश्वास, ड्रॉ प्रियंका कुमारी, प्रदीप पाठक, अनूप कुमार गुप्ता, जी प्रसाद, अनुज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement