भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन ने लगातार अनियमितता सामने आ रही है। नया मामला मकरी पंचायत के बरवारी गांव का है। गांव की सूरजमानी देवी व बलराम सिंह दोनों पति-पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जबकि सूरजमानी देवी को प्रधानमंत्री आवास 2019-20 में मिल चुका है। वहीं बलराम सिंह को 2021-22 में दिया गया है। लेकिन प्रधानमंत्री आवास अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। जबकि सूरजमानी देवी द्वारा अधूरे आवास को पूर्ण दिखा करके पैसा निकाल दिया गया है। सूरजमानी देवी के पति बलराम सिंह ने भी प्रधानमंत्री आवास में ₹125000 का निकासी कर लिया है। जो कि अभी भी अधूरा है।
ऐसे अनियमितता से साफ जाहिर होता है कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के सरकारी कर्मी इस मामले में संलिप्त है। जिससे सरकारी पैसे का बंदर बाट हो रहा है। साथ ही जरूरतमन्दों की जगह ऐसे लोग पैसे के जरिये लाभ ले रहे हैं।
स्थानीय लोगो के अनुसार प्रधानमंत्री आवास आवंटन से लेकर लाभुकों को राशि भुगतान करवाने में रैकेट काम करता है। जो लाभुकों से पैसा कि उगाही कर प्रखंड स्तर के कर्मियों को देता है। साथ ही अपनी मनमर्जी से आवास आवंटन से लेकर राशि का भुगतान करवाता है। जबकि प्रखंड में कई गरीब और असहाय लोग आवास आवंटन को लेकर दौड़ते रहते हैं। इसके पूर्व में भी पंडरिया पंचायत के करमाहि में आदिम जनजाति के बिरसा आवास को प्रधानमंत्री आवास दिखाकर लाखों रुपए का गबन किया जा चुका है। बीडीओ जयपाल महतो करमाही गांव जाकर जांच किया गया था। जहां मामला सत्य पाया। लेकिन कार्यवाई के नाम पर बीडीओ द्वारा स्वयंसेवक को बर्खास्त किया गया।
इस संबंध में बीडीओ जयपाल महतो से पूछे जाने पर कहा की मामले की जांच करवाते हैं। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही पीएम आवास के कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद ने कहा कि बलराम सिंह को प्रधानमंत्री आवास में मिले पैसे को रिटर्निंग किया जा रहा है। नोटिस भेजा गया है।
Advertisement