श्री बंशीधर नगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नगर उंटारी में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। प्रखंड में 58 प्रतिशत लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लाइन बूथों पर लग गयी थी। डीसी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ और बीडीओ पूरे दिन अलग अलग मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। मतदान करने में युवा मतदाता के साथ साथ बुजुर्ग मतदाता भी जोश खरोश से मतदान केंद्र पर जाकर अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। जो अन्य मतदाताओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बना रहा। बुजुर्ग मतदाता पुत्र की मदद से तो कोई नाती और पोता के साथ बाईक से पोलिग बूथ पर पहुंचे थे।
3 बजे मतदान खत्म होने के बाद प्लस टू हाइस्कूल में बने वज्र गृह में बैलेट बॉक्स जमा करने के लिए मतदान कर्मी 3:30 बजे से ही पहुंचने लगे थे। अनुमंडल क्षेत्र के 8 प्रखंडो के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया था जहाँ मतदानकर्मियों ने बैलेट बॉक्स सहित अन्य चुनाव सामग्री जमा किया।
2782 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद
चुनाव में जिला परिषद सदस्य के 8 पदों के लिये के 48 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 83 पदों के लिये 450 प्रत्याशी, मुखिया के 66 पदों के लिये 579 प्रत्याशी एवं वार्ड सदस्य के 634 पदों के लिये 1705 प्रत्याशी समेत कुल 2782 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
तीसरे चरण श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के आठ प्रखंडों श्री बंशीधर नगर, भवनाथपुर, खरौंधी, केतार, विशुनपुरा, रमना, सगमा एवं धुरकी में मतदान सम्पन्न हुआ। अनुमंडल के कुल 848 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। चुनाव के लिये 123 सेक्टर, 63 क्लस्टर बनाया गया था। जबकि 3392 मतदान कर्मियों ने मतदान सम्पन्न कराया। वहीं संबंधित आठ आरओ को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था।