दुमका उपायुक्त और डीएफओ ने गुरुवार देर रात संयुक्त कार्रवाई कर शिकारीपाड़ा के चित्राकुंडी हीरापुर से अवैध कोयला खदान के पास 4 मोटरसाइकिल एवं लगभग 2 टन कोयला जप्त किया है मोटरसाइकिल एवं कोयला अवैध कोयला खदान के पास रखा हुआ था , जप्त कि हुई कोयला एवं मोटरसाइकिल को शिकारीपाड़ा वन विभाग परिसर लाकर रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ,यहां बताते चलें कि जिस कोयला खदान से कोयला एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है उस खदान को पहले डोज रिंग कर बंद किया गया था लेकिन दोबारा पुण उस कोयला खदान को बाबई हेम्ब्रोम और बगन हेम्ब्रोम ग्राम चित्राकुंडी हीरापुर के द्वारा उस खदान को चालू कर चलाया जा रहा था ,जिसकी जानकारी वन विभाग के द्वारा दिया गया, इन दोनों व्यक्तियों के ऊपर पूर्व में भी वन विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था उसके बावजूद यह दोनों अवैध कोयला उत्खनन कर रहे थे,
लगातार जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है इस तरह के कार्रवाई से कोयला के साथ-साथ पत्थर माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है।
दुमका में डीसी व वन विभाग ने देर रात की बड़ी कार्रवाई, 2 टन कोयला व चार मोटरसाइकिल जब्त
Advertisement
Advertisement