श्रीबंशीधर नगर में रविवार को अनुमंडल प्रशासन का डंडा अतिक्रमणकारियों पर चला। अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा तथा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर एनएच 75 पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किया। अतिक्रमण अभियान चलने के दौरान अतिक्रमण करने वाले को लोगों में हड़कंप मच गया। एनएच 75 पर अधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वाले प्रशासन को देखकर अतिक्रमण हटाने लगे। हठी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटा लेने की बात कहने पर अंचलाधिकारी ने अंचल निरीक्षक तथा अंचल अमीन को नोटिस निर्गत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रशासन द्वारा थाना से चचेरिया बालिका विद्यालय तक एनएच 75 पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाकर खाली कराया। इधर अंचला अधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद मापी करा कर एनएच 75 पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को जेसीबी मशीन से हटाया जाएगा। यादों की दो माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को एनएच 75 से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। एसडीओ के निर्देश के बाद अंचलाधिकारी ने ध्वनि विस्तार के माध्यम से अतिक्रमण करने वाले लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन के निर्देशों को धता बताते हुए अतिक्रमण जारी रखा था।