गढ़वा जिले श्री बंशीधर नगर में सिविल कोर्ट और जेल के चालू होने के उम्मीद एक बार फिर से जग गयी है। हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार मो शाकिर व झारखण्ड सरकार के विधि सचिव नलिन कुमार ने शनिवार को महदेइया स्थित जेल और अनुमण्डल कार्यालय के समीप बने सिविल कोर्ट भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल कोर्ट पहुंचे दोनों पदाधिकारीयो को अधिवक्ता संघ द्वारा सम्मानित किया।
अधिवक्ता संघ के साथ कि बैठक
अधिवक्ता संघ के साथ बैठक में दोनों पदाधिकारियों ने सिविल कोर्ट भवन के निरीक्षण को लेकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही बताया कि रांची लौटकर वे निरीक्षण के संबंध में प्रतिवेदन सौंपेंगे। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे एसी गढ़वा पंकज कुमार सिंह, एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सीओ अरुण मुंडा, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, पूर्व अध्यक्ष हंषेश्वर पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, नित्यानंद चौबे, राजमणि पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र पांडेय, नीरज कुमार सिंह,वेद प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।