श्री बंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के एक घर मे भीषण चोरी की घटना घटित हुई है। चोरों ने घर मे रखे ढाई लाख रुपये नगद सहित 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है। घर व्यवसायी सह ठेकेदार पावस लाल का है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह भुक्तभोगी के घर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। भुक्तभोगी पावस लाल ने बताया कि वे अपने पैतृक घर चीतरी बुधवार को गए थे। घर मे ताला बंद था। शनिवार शाम 6:30 वे चितरी से स्टेशन रोड स्थित घर आए तो देखा कि दरवाजा को साबल से तोड़ा गया है। घर के अंदर गए तो सभी कमरों में रखे अलमीरा का ताला भी टूटा है। साथ ही अलमीरा, दीवान, बक्सा में रखे सभी सामान इधर-उधर बिखरा है। अलमीरा में रखे ढाई लाख नगद के अलावे सभी ज्वैलरी और अन्य महंगे सामान गायब है। उन्होंने कहा की घर मे रखे अन्य महंगे कैमरा, कपड़ा सहित अन्य सामान भी गायब था। वही आसपास के लोग भी घर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए देखे गए। पुलिस ने पावस लाल से मामले की जानकारी लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349212
Views Today : 18
Total views : 502405