भवनाथपुर(गढ़वा)
भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रीवरसाईड स्थित बंद केंद्रीय विद्यालय के भवन में गुरुवार को पुलिस द्वारा बरामद किये शव की पहचान शव के पास से मिले कागजात तथा फोन के आधार पर तथा परिजनों द्वारा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली निवासी 44 वर्षीय सुनील कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई है। भुरकुंडा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
मृत युवक के कान मेंं इयरफोन लगा पाया गया। घटनास्थल पर शव के समीप पानी और कोल्डड्रिंक की खाली बोतल और दवाएं मिली है। साथ ही एक बैग भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें कपड़ा,मोबाईल,चार्जर सहित कई चीजें मिली है। बैग से सेंट्रल इस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री,कांके,रांची का मानसिक इलाज से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं। शव काफी सड़ गया है। जिससे शव पता चलता है की चार-पांच दिन पुराना होने की संभावना जताई जा रही है। सुनील कुमार क्षेत्र में कैसे पहुंचा और मौत कैसे हुई इसपर संशय बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया है। बताते चलें कि सुनील विश्कर्मा बीते कई वर्षों से रांची में रहकर कार्य करते थे।वर्तमान में उसके पैतृक गांव अरसली में कोई नहीं रहता है उसके दो भाई हैं बड़ा अनिल कुमार व छोटा भाई परवीण कुमार जो दोनों बाहर में ही कार्य करते है। इस घटना से पुरे गांव में शोक की लहर है।
भुरकुंडा में पुलिस ने किया शव बरामद, मृतक की पहचान भवनाथपुर निवासी की रूप में हुई
Advertisement
Advertisement