भवनाथपुर (गढ़वा)। गढ़वा जिले के श्रम अधीक्षक ने भवनाथपुर के आधा दर्जन होटलों में छापेमारी किया। इस दौरान दो बाल श्रमिक को बरामद किया है। श्रम अधीक्षक अनिल रंजन ने बताया कि पूरे झारखण्ड में अभियान चलाया गया है । भवनाथपुर में आधा दर्जन होटल में छापेमारी किया गया। जिस में दो बाल श्रमिकों को बरामद किया गया है। एक बाल श्रमिक भवनाथपुर कर्पूरी चौक के समीप मनोज चंद्रवंशी के होटल से बरामद किया गया हैैैै जिसकी उम्र 10 वर्ष है। वही दूसरा टाउनशिप एसबीआई के समीप मन्नु गुप्ता के होटल से बरामद किया गया है। होटल संचालक को बाल श्रमिक का आधार कार्ड लेकर गढ़वा कार्यालय आने को कहा गया है। छापेमारी के खबर मिलते ही होटल संचालको में हड़कम्प मच गया। जिससे कई होटल बंद कर फरार हो गए। छापामारी अभियान में अनिल रंजन श्रम अधीक्षक गढ़वा, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, नागेंद्र शर्मा, राकेश प्रसाद सहित थाना के जवान शामिल थे।
गढ़वा जिले के भवनाथपुर के आधा दर्जन होटलों में श्रम अधीक्षक ने मारा छापा, दो बाल श्रमिक को किया बरामद
Advertisement
Advertisement