मुंगेर से विराट सिंह की रिपोर्ट
बिहार के मुंगेर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता ने पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा गीता बाबू रोड में भाजपा नेता अरुण यादव (40) ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।अरुण यादव ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं उनकी पत्नी इस बार मेयर के चुनाव के लिए तैयारी कर रही थी। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।बड़ी संख्या में लोग भाजपा नेता के घर जाकर माम्धले कि जानकारी ले रहे थे। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है । पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया है।








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409