संग्रामपुर (मुंगेर) से विराट सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के चंद्रपुरा मुसहरी में अवैध शराब व्यवसाय को लेकर पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान तीन घरों से पुलिस ने 22 लीटर अवैध महुआ देशी से बरामद किया है। जिन घरों से शराब मिली है उनके खिलाफ पुलिस ने मध निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज की कर ली है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चनपुरा मुसहरी के सोनी देवी, द्वारका मांझी और रंजीत मांझी के घरों में की गयी। छापेमारी में शराब कारोबारी के यहां 14 लीटर, 5 लीटर और तीसरे के घर से तीन लीटर शराब बरामद किया। पुलिस को देख सभी कारोबारी रात का फायदा उठाकर भाग गए। तीनो के उपर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।







Users Today : 1
Total Users : 349235
Views Today : 1
Total views : 502430