श्रीबंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, उपाधीक्षक गोखुुुल प्रसाद, रत्नेश कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
Advertisement
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि रक्त दान महादान है। उन्होंने कहा की रक्त दान से किसी का जिन्दगी बच सकता है। उन्होंने आम आवाम से रक्त दान करने का अपील किया। मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने एक एक यूनिट रक्त दान किया। रक्त दान शिविर में 11 लोगो ने रक्त दान किया। रक्त दान करने वालो में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक गोखुल प्रसाद, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रवि कुमार, प्रणय मंडिलवार, 108 एंबुलेंस के चालक मनोज कुमार, अनुमंडल अस्पताल के सहायक बीपेश राज तामांग, बीटीटी अमित कुमार, भवनाथपुर निवासी सौरभ सुमन जायसवाल, जंगीपुर निवासी हंसराज किसफोटा, बरडीहा निवासी इदरीस अंसारी का नाम शामिल है। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एकाउंट मेनेजर करुणा कुमारी, आयुष चिकित्सक राजिया खातून, एमपीडब्लू असफाक अहमद, शशि कुमार, चालक मनोज कुमार सहित स्वास्थ कर्मी उपस्थित है।
Advertisement