विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विसुनपुरा पुलिस ने पिपरी कला निवासी राकेश बियार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया की मारपीट के आरोपी राकेश बियार कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसपर वारंट के आलोक में केस संख्या 160/18 के तहत कार्यवाई करते हुए राकेश बियार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Advertisement