धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
संतोष कुमार रवि ने शुक्रवार को धुरकी थाना पहुंचकर पदभार नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने प्रभार सौंपा। वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने नये थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान संपूर्ण प्रभार लेने के बाद नये थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया की धुरकी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था, आपसी सौहार्द, तथा क्षेत्र में भय मुक्त बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा की अपराधिक घटनाएं जैसे चोरी,लूट, सहित अन्य छोटी बड़ी घटनाओं पर नकेल कसा जाएगा, थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार पर विशेष ध्यान रखते हुवे रोक लगाया जायेगा ,थाना में आने वाले समस्याओ को निष्पक्ष होकर सहयोग किया जाएगा पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा
थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को खुल कर बताएं पुलिस उन्हें तुरंत कारवाई करेगी, किसी बिचौलिए के चक्कर ना पड़े, पुलिस उनसे सीधा संवाद करेंगे पुलिस क्षेत्रवासियों के लिए 24 घंटे तैयार है
Advertisement