विसुनपुरा: पूजा पंडालों में भक्तों की उमड़ रही भीड़, भक्तिमय हुआ माहौल

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

विसुनपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बने भव्य पंडालों में मां दुर्गा विराज चुकीं हैं. पंडालों में भक्तों की भीड़ काफी देखी जारही है. पूरा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है.

भक्त मां के दरबार में अपनी मुरादें पूरी करेने लिए हाजिरी लगा रहे हैं.
प्रखंड क्षेत्र के पिपरी कला पिपरी खिर्द कोचेया, महुली, अमहर, टाड़ी मुहल्ला, मझिगावां, जतपुरा, सरांग, बटउवा, हुरही, पतिहारी, चितरी, देवगुड़वा, सारो, ओढेया, संध्या सहित कयी जगहों पर मां दुर्गा पंडालों में विराजमान हैं. जहां रात को चमचमाती लाइट्स के साथ मां के भव्य दर्शन करके भक्त खुद को धन्य मान रहे हैं.

भव्‍य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र पुरानी बाजार

Advertisement

मुख्यालय के पुरानी बाजार शिव स्थान के पास न्यू यंग मैन ग्रुप के द्वारा चन्द्रयान 3 के रूप में भब्य पंडाल बनाया गया है. आकर्षक पंडाल लोगो के लिए सेल्फी जॉन बना हुआ है.
पंडाल में श्रद्धालु सुबह से भीड़ लगाए हुए थे. माता रानी का दर्शन होते ही भक्तों ने अगरबत्ती जलाकर माता से अपने दुखों को हरने की प्रार्थना किया. लोग पूरे परिवार के साथ मां के दर्शन के लिए आरहे हैं.

जय हिंद कमिटी गांधी चौक का पंडाल

Advertisement

वही गांधी चौक स्थित जय हिंद कमिटी के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है. पंडाल में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. पंडाल परिसर में मेला का दृश्य बना हुआ है. जहाँ बच्चे रंग-बिरंग खिलौने एवम मिठाईया की खूब खरीदारी करते देख रहे है.
कमेटी के द्वारा नवमी को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.

पूजा पंडाल शंकर मोड़

Advertisement

वही शंकर मोड़ स्थित पूजा कमिटी के द्वारा मंदिर आकृति में भब्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. कमिटी के सदस्य पूजा को लेकर काफी सजग दिख रहे है. पूजा पंडाल में माता के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गयी है. कमिटी के द्वारा नवमी को महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है.

पूजा पंडाल नई बाजार

Advertisement

वही नई बाजर स्थित जय भवानी संघ पूजा कमिटी के द्वारा पूजा पंडाल को केदारनाथ मंदिर का रूप दिया गया है. पूजा पंडाल श्रद्धालुओ के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. कमिटी ने पंडाल परिसर में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था किया हुआ है.

जीवन ज्योति क्लब, पूजा पंडाल

Advertisement

वही विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब के द्वारा पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा रखा गया है. माँ दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इस अवसर पर पोखरा चौक शाम होते ही रंग विरंगे लाइट से जगमगा उठा है. कमिटी के सदस्य श्रद्धालुओ के लिए नियमानुसार उचित व्यवस्था किये हुए है. कमिटी के द्वारा श्रद्धालुओ के मनोरंजन के लिए रामायण का सीरियल भी दिखाया जारहा है.

पूजा पंडाल लाल चौक

Advertisement

वही लालचौक स्थित दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कराया है. पंडाल में माँ दुर्गा के एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु काफी अत्शाहीत दिख रहे है.
वही पूजा कमिटी ने श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात्रि में नाट्यकला का आयोजन किया गया है. नाट्य कला में लोगों की काफी भीड़ देखी जारही है.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!