श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
पाल्हे-जतपुरा में होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि महायज्ञ को लेकर 23 से 28 अक्टूबर तक बड़े और व्यवसायिक वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। गढ़वा की ओर से आने वाले बड़े और व्यवसायिक वाहन रमना थाना मोड से विसुनपुरा रोड होते हुए नगर उंटारी ब्लॉक मोड़ के रास्ते भवनाथपुर मोड के रास्ते यूपी की ओर जाएगी। वही इसी तरह यूपी की ओर से आने वाले बड़े वाहन भवनाथपुर मोड से ब्लॉक मोड़ होते हुए विसुनपुरा के रास्ते रमना जाएगी। 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक महदेइया से रमना थाना मोड़ तक बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री होगी। वही 24 से 25 अक्टूबर तक सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक महदेइया से थाना मोड़ रमना तक नो एंट्री होगी। 26 से 28 अक्टूबर तक भवनाथपुर मोड़ से रमना थाना मोड़ तक बड़े व व्यवसायिक वाहनों के लिए नो एंट्री होगी। एसडीपीओ ने बताया कि छोटी सवारी(जो यज्ञ में शामिल नही होंगे) वाहन के लिए बहियार से रूट परिवर्तित किया गया है। बहियार मोड़ से अधौरा होते हुए गिरिवर पांडेय चौक के रास्ते छोटे यात्री वाहन चलेंगे।
एसडीपीओ ने बताया कि गढ़वा की ओर से यज्ञ में आने वाले वाहनों के लिए जतपुरा हाइस्कूल के पूरब में खाली स्थान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर उंटारी की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए यज्ञ मंडप के सामने व बाइक के लिए प्रवचन पंडाल के सामने बनाया गया है। एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में लोगों से सहयोग की अपील की है।
Advertisement