धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत टाटीदिरी पंचायत के मिरचैया गांव स्थित देवी धाम के पास पूजा कमेटी के द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर सोमवार को रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, धुरकी थाना के एसआई बिपिन कुमार पंचायत के मुखिया सगुनी राम, बीडीसी प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम पासवान ने सयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस अवसर पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की पर्व के माहौल में पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है, वही इस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम से दिमाग में भक्ति भावना जागृत उत्पन होता है, उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी समुदाय को जात पात का भेद भाव नही करना चाहिए तभी जाकर एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और आपसी भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाना ही समाज का मुख्य संदेश है, उन्होंने सारे लोगों को नवरात्र व दशहरा पर्व को शुभकामनाएं दिया
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर भुइयां,सचिव उमेश राम ,रवि कुमार सहित काफी संख्या लोग मौजूद थे
Advertisement