भवनाथपुर: प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरा पर्व सम्पन्न, नम आंखों से लोगों ने मां दुर्गा को किया विदा

भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया। इसके पूर्व नवमी एवं दशमी को प्रखंड के सभी पूजा पंडालों और मंदिरों में भक्तों के द्वारा माता का दर्शन किया।नवमी के दिन प्रखंड क्षेत्र के टाउनशिप दुर्गा मंदिर, रेलवे साइडिंग, सिंदुरिया घाघरा, अरसली, सिंघिताली, झगराखाड, चपरी, मकरी, बनखेता,झुमरी सीडी टाउनशिप मे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। टाउनशिप दुर्गा मंदिर में नवमी को भक्तों के लिए महा प्रसाद का आयोजन इंटक यूनियन के सचिव आलोक त्रिपाठी उर्फ टूलू बाबा के सौजन्य से वितरण किया गया। महाप्रसाद का वितरण सीओ रमाशंकर श्रीवास्तव एवं इंटक यूनियन नेता आलोक त्रिपाठी ने भक्तों को देकर शुरुआत की।जब की इसके पूर्व टाउनशिप दुर्गा मंदिर में डांडिया निर्त्य का भब्य आयोजन सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा मधुसूदन जी के द्वारा उद्घाटन व जीते प्रतिभागियों को प्राइज वितरण थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय व जिला परिषद शर्मा रंजनी के द्वारा किया गया । नवमी को दुर्गा मंदिर में सन्धि पूजा का आयोजन में महिला भक्तो के द्वारा आकर्षित दिप जलाकर माता की पूजा की गई । विदाई की बेला मे भक्त भावुक हो उठे और नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस दौरान भक्तों ने जमकर भक्ति गीत पर नृत्य किया। विसर्जन शोभायात्रा में हर कोई एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।इस दौरान शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों ने माता के जयकारों की गूंज के साथ विभिन्न जलाशयों में श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन के पूर्व श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। अगले वर्ष मां को फिर से आने का निमंत्रण भी दिया गया। इसके पूर्व प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों के सदस्यों ने सुसज्जित वाहनों पर प्रतिमा का भ्रमण कराया। इस दौरान श्रद्धालु डीजे , ढोलक की थाप पर झूमते और जयकारा लगाते नजर आए। वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया। प्रखंड क्षेत्र के रेलवे साइडिंग, सिंदुरिया घाघरा, झगराखाड, चपरी, मकरी, लगड़ी, कैलान सहित अन्य मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से किया।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!