धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व पूरे उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार को संपन्न हो गया नवरात्र शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बना रहा,पूजा पंडाल में नौ दिन तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा के सभी नौ रूपों में पूजा की गई,नवरात्र शुरू होते ही विभिन्न पूजा पंडालों में आरती के साथ साथ प्रवच्चन व विभिन्न प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कही धार्मिक सीरियल तो कही रामलीला अथवा नाटक मंचन किया जा रहा था
इधर थाना क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 62 दुर्गा मां की प्रतिमा रखी गई थी जिनमें 22 दुर्गा मां की प्रतिमा बिजयादशमी दशहरा के दिन विसर्जित हो गई थी और 40 दुर्गा मां का प्रतिमा बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जित किया गया
इस दौरान श्रद्धालुओ ने दसवी के दिन विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाएं को नम आंखों से विसर्जन किया, बिजयादशमी के दिन मां दुर्गा के पूजा व दर्शन के लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओ का भीड़ उमड़ती रही वही धुरकी ,खाला खुटिया रक्सी टाटीदीरी, अंबाखोरेया,सगमा, पुतुर, बीरबल, शारदा, कटहर,सहित अन्य गांवों में मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रतिमा की बिदाई दी गई, वही जगह जगह पर पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल में भंडारा व महाप्रसाद का भी वितरण किया गया,मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओ जय श्री राम, जय मां दुर्गे के नारों से क्षेत्र गुंजायमन था पूजा कमेटी के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित मार्ग से मां दुर्गा की प्रतिमा को भ्रमण करा कर विसर्जन किया गया,विसर्जन के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष मां दुर्गा की बिदाई के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी वही दशहरा पर्व को बधाई देने के लिए धुरकी प्रखंड के विभिन्न पंडालों में तथा जुलूस में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ,जेएमएम युवा नेता ताहिर अंसारी , कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव राजू प्रसाद,इसराइल खान,इस्लाम खान,सहादात अंसारी,शशि कमलापुरी, सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पर्व की शुभकामनाएं दे रहे थे
इधर सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर सुरक्षाबल तथा मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे
वही सीओ जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि अपने दल बल के साथ जुलूस में शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे थे
Advertisement