भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर अभिनीत विश्वास के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि भवनाथपुर में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गयी थी। घटना के बाद दो युवक नशे में धुत होकर आये और कहने लगे कि कौन डॉक्टर है, जो इलाज नहीं कर पाया। मेरे द्वारा दोनों युवकों को बताया गया कि घटना में इलाज के लिए पहुंचे युवक की मौत पहले ही हो गयी थी। इसी दौरान आवेश में आकर उन्होंने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट करने की कोशिश की। साथ ही ड्यूटी पर मौजूद एएनएम के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है। थाना से आये कर्मियों ने युवकों सहित भीड़ को अस्पताल परिसर से तितर-बितर किया। घटना के बाद चिकित्सकों में भारी आक्रोश है।
इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ रंजन दास ने बताया कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर इलाज में लापरवाही बरती जाती तो कोई कारण बनता है, लेकिन अनायास चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करना निंदनीय है। उन्होंने दोषी युवक के खिलाफ कारवाई के लिए थाना में लिखित शिकायत करने की बात कही। हलांकि खबर भेजे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।
Advertisement