भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
डेढ़ दशक पूर्व बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार एवं अवशेष कार्य का शिलान्यास गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के उपस्थिति में वयोवृद्ध भाजपा नेता सूर्यदेव राउत ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त कार्य भवन निर्माण विभाग के तहत करीब 13 करोड़ रूपये की लागत से कराई जायेगी। सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर के लिए आज स्वर्णिम दिन है, विधायक बनने के बाद अपने मंत्रित्वकाल के दौरान 2007 मे इसका शिलान्यास किया था, लेकिन हारने के बाद राजनितिक द्वेष के करण यह योजना अधूरा रह गया था, 10 वर्षों से हाई कोर्ट से लड़कर दुबारा आज इसका शिलान्यास किया हूँ. नगरगढ़ के विधायक बने लोग हमेशा भावनाथपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार के करने के साथ है छल कपट करते आये है. इसका उदाहरण घाघरा माईनस है, जिसे झामुमो सरकार के साथ साँठ गांठ कर 2013 मे और तुलसीदामार डोलोमाइट खदान को भी 16 फ़रवरी 2020 को पुर्ण रूप से बंद करवाकर दोनों खदानो मे कार्यरत 10 हजार मजदूरों को बेरोजगार कर दिया गया. कहा कि ढिबरी युग से निकालकार क्षेत्र मे 20 घंटा बिजली दिलाने का काम आपके वोट के कोख से पैदा लेना भानु प्रताप शाही है. आज आपका बेटा भानु प्रताप शाही को जीत कर रांची जाने से रोकने कि साजिस गढ़वा के मंत्री और नगरगढ़ के पूर्व विधायक कर रहे है. लेकिन ये दोनों विकास विरोधियों को आने वाले चुनाव मे भवनाथपुर विस के जनता उन्हें चु कड़ी सबक सिखाने के लिए ठान लिये है.
सभा को भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, संजय यादव, मनोज सिंह, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव तथा संचालन मनोज पहाड़िया ने की। इस मौके पर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधी सुनील सिंह, राकेश रवि, अरुण गुप्ता, घनश्याम शुक्ला,
*विभिन्न दलों को छोड़कर आये तीन दर्जन लोग हुए भाजपा में शामिल*
शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न दलों को छोड़कर पहुंचे भवनाथपुर प्रखंड के तीन दर्जन लोगो ने भाजपा के प्रति निष्ठा जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल हुए सूरज कुमार आशिष चंद्रवंशी, नितेश पाठक, किशुनदेव राउत, कमलेश राउत, उमेश राउत, सुकन भुंइया, विवेक रजक, राजन सिंह आदि को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने गमछा व माला पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
Advertisement