रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड निवासी सह सोशल स्क्वाड के सदस्य आकाश ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे बंशीधर निवासी धीरज कुमार को एक यूनिट रक्तदान किया वही पियूष गुप्ता ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे गेरुवा निवासी काजल कुमारी को एक यूनिट रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। धीरज के परिजनों ने बताया की धीरज लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं और इनके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत ही कम हो गई है इस स्तिथि में परिजनों ने रमना के इस सोशल स्क्वाड संस्था से संपर्क साधा और संस्था के अध्यक्ष रक्तदान करने को राजी हो गए।वही गेरुवा निवासी राजेंद्र चौधरी की बारह वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के शरीर में मात्रा चार यूनिट ही खून बचा हुआ था और डॉक्टरों ने तत्काल रक्त चढ़ाने को सलाह दी थी। गढ़वा जिला मुख्यालय स्तिथ ब्लड बैंक से उन्हें सूचना मिली तो संस्था ने उनके लिए भी एक यूनिट रक्तदान किया।सोशल स्क्वायड के सदस्यो ने तत्काल ही रक्तदान कर पीड़ितों की जीवन रक्षा में अपनी भागीदारी निभाई है।संस्था के अध्यक्ष ने बताया की सोशल स्क्वायड के सदस्य रक्तदान करने को हमेशा तत्पर रहते हैं।मौके पर निशिथ, राहुल, अभिषेक,रानू, नयन चंद्रा, विकी गुप्ता, रोहित गुप्ता,अभिषेक,हिमांशु, गुलशन,कमलेश तथा ब्लड बैंक कर्मी प्रदीप कुमार और रूपदेव सिंह आदि मौजूद थे।
Advertisement