रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
विधायक भानू प्रताप शाही ने रमना प्रखंड के मानदोहर व सपही में दो अलग-अलग पथ निर्माण योजना का भूमिपूजन शुक्रवार को किया।इन योजनाओं में पीएमजीएसवाई योजना के तहत NH-75 से मडवानिया पंचायत भवन से भागोडीह होते रमना डंडई मार्ग के दुधवानिया मोड़ तक 5.2 करोड़ और रमना प्रखंड कार्यालय मोड़ से बनखेता होते सपही मिशन स्कूल तक 6 करोड़ कि लागत से बनने वाला सड़क शामिल है। सपही देवी धाम के समीप लोगो को संबोधित करते हुए भानुप्रताप शाही ने कहा कि रमना प्रखंड सहित पूरे विधान सभा के लगातार विकास कार्य कर रहा हुं।उन्होंने कहा कि आज झारखंड प्रदेश की विकास अवरुध हो गई है।बालू के अभाव में गरिबो का घर नही बन पा रहा है।नीति के अभाव युवाओ को रोजगार नही मिल पा रहा है।प्रदेशवासी ऐसी सरकार को बदलने का संकल्प ले चूकी है। इस अवसर पर सीओ बासुदेव राय,मुखिया स्विटी वर्मा,सावित्री देवी,भाजपा नेता भगत दयानंद यादव,मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,जोखू सिंह,राजेश सिंह, अमित प्रकाश सहीत कई लोग उपस्थित थे
Advertisement