भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में 8 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वही तुलसीदामर खदान समूह सेल के तत्वावधान योग दिवस डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (खदान) मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेल के अधिकारियों, डीएवी भवनाथपुर के शिक्षकों और छात्रों और अन्य लोगों ने भाग लिया।

योग शिक्षक जेएस तिवारी, लक्ष्मण शास्त्री व बीबी साहू द्वारा विभिन्न प्राणायाम, आसन, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन सहित अन्य योग व आसान करवाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो को स्वस्थ जीवन के बारे में जानकारी दी गयी। महाप्रबंधक (खदान) ने अपने संबोधन में सभी को बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। सभी से स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का अपील किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के योग शिक्षक लक्ष्मण शास्त्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सेल अधिकारी श्यामल गांगुली, सहायक प्रबंधक (वित्त) बुलु दिगल, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओपी सिंह ने किया।







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467