रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
रमना -गढ़वा मुख्यमार्ग पर रविवार की रात्री सड़क दुर्घटना में मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज कुशवाहा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। नीरज और उसके सहयोगी लउंगा नदी छठ घाट पर मोमोज बेच कर बचा हुआ समान रमना बजार स्थित अपने किराए के मकान पर रखने आटों से आ रहे थे। इसी बीच देर रात्री लउंगा नदी छठ घाट से लेकर पंचायत सचिवालय मड़वनिया के बीच आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें नीरज और उसके सहयोगी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रमना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने घायलों को इलाज के लिए मेराल स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में फर्ती कराया। जहां नीरज की मौत इलाज के दौरान हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद नीरज का शव स्वजनों को सौंप दिया गया।घटना की सूचना के बाद सोमवार को झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोरखनाथ साव,पंसस कृष्णा प्रसाद,कृष्णा गोश्वामी सहीत कई लोगों ने गोंदा गांव जाकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
Advertisement