भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
थाना क्षेत्र के कैलान गांव में लेबर सप्लाई को लेकर हुए विवाद में दो सप्लायरों में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्षो से चार लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो लोंगों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर अभी तक दोनों पक्षों द्वारा थाना में लिखित शिकायत नही की गई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि कैलान गांव निवासी मथुरा साह का पुत्र ओमप्रकाष साह गांव में किसी काम से अपने बाईक से जा रहा था। इसी बीच गांव के ही पिंकू साह के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट की गई। शोर गुल करने पर पिता मथुरा साह अपने पुत्र को बचाने पहुंचा। इसी दौरान पिंकू साह व उसके भाई प्रमोद साह, मां सुरजी देवी भी मारपीट के दौरान पहुंच गए। घटना में एक पक्ष से मथुरा साह, पुत्र ओमप्रकाष व दुसरे पक्ष से पिंकू साह व मां सुरजी देवी घायल हो गए। मथुरा साह व सुरजी देवी को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो से दिहाड़ी मजदूरों को ज्यादा पैसा का लालच देकर विचौलियों द्वारा कमीशन पर बाहर कार्य हेतु अवैध रूप से भेजा जा रहा है। जहां मजदूरों को बिचौलियों द्वारा छह माह या एक साल तक का एडवांस पैसा देकर बाहर ले जाया जाता है। कुछ मजदूरों द्वारा दो-तीन बिचौलियों से पैसा एडवांस के तौर पर ले लिया जाता है, यही विवाद का कारण बनता है। इस तरह का मामला मानव तस्करी के रूप में होता है क्योंकि नियमतः मजदूरों को बाहर कार्य करने के ले जाने पर सरकार द्वारा निबंधन कराना अनिवार्य है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना घटने पर मजदूर को उचित लाभ मिल सके।
Advertisement