धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रक्सी पंचायत में आयोजित किया गया। मुखिया अंजु देवी की अध्यक्षता व बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की उपस्थिति में जनता दरबार में बड़ी संख्या ने ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान मनरेगा योजना, अबुआ आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, सावित्री फुले बाई योजना. पीडीएस, भूमि सुधार, स्वास्थ्य शिविर, ई-श्रम, पेंशन के अलावे कई योजनाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे।पंचायत के लोग अपनी-अपनी समस्या को लेकर लिखित आवेदन देकर रिसीविंग ले रहे थे। कार्यक्रम में भूमि सुधार, आवास व मनरेगा से संबंधित सबसे अधिक आवेदन दिए गये। समाचार लिखे जाने तक कुल आवेदन की संख्या उपलब्ध नहीं हो सकती थी। कार्यक्रम में एलआरडीसी अब्दुल समद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार, सीआई विकास कुमार सिंह, झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, सुरेंद्र कुमार, शशि विश्वकर्मा, पंचयती राज्य कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, पीएम आवास के कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, जेई प्रमेंद्र कुमार विश्वकर्मा, लव कुमार ,पंचायत सचिव जगदीश राम, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, सतनारायण बैठा, जियाउद्दीन खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement