संग्रामपूर (मुंगेर) से विराट सिंह की रिपोर्ट
विश्व योग दिवस के अवसर पर संग्रामपुर प्रखंड के नर्मदा ट्रेवल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिका के द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। इसी दौरान पतंजलि के उत्तर बिहार के प्रभारी डॉक्टर कामदेव यादव के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि हमें काफी अच्छा लगा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करती है। सरस्वती बिद्या मंदिर सनातन संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रही है। हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है की सरस्वती विद्या मंदिर में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने अवसर मिला है। प्रभारी कामदेव यादव ने बताया कि योग हम लोग के लिए काफी जरूरी है। योग करने से शरीर का निरोग रहता है। हर लोगों को योग अपनाना चाहिए और योगाभ्यास हर रोज करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद थे