भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत भवनाथपुर बस्ती में लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही की उपस्थिति में गांव के ही वयोवृद्ध देवेंद्र सिंह ने पूजा पाठ के उपरांत नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। भवनाथपुर बस्ती ग्रामीण पिछले कई माह से लो वोल्टेज की समस्या से गपरेशान थे। उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल पैंसठ केवीए के ट्रांसफार्मर की अनुशंसा किया। इस गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं, और अब नया ट्रांसफार्मर लग जाने से किसानों को सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। इस मौके पर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, चंदन ठाकुर, नीलू सिंह, रविकांत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, माधव राम, घूरन राम, लालबिहारी राम आदि मौजूद थे।
Advertisement