भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत स्थित शिवाजी खेल मैदान में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जे नेतृत्व में चलाए जा रहे संकल्प यात्रा के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार के नेतृत्व में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना के बारे में बताया गया। योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार गांव के हर एक व्यक्ति तक पहुंचने की बात कही गयी। समाजसेवी राजमोहन ने केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश के हुई सर्वांगीण विकास के बारे में बताते हुए कहा कि देश अपने सबसे सर्वांगीण युग में है। प्रधानमंत्री के क्रियाकलापों के कारण आज अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद काफी बढ़ गया है। इस मौके पर कैलान मुखिया सुकनी देवी, पंचायत सचिव सतीष सिंह, रोजगार सेवक परमानंद ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement