विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
श्री राम कलश व पूजित अक्षत का विशुनपुरा कोचेया श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य स्वागत किया गया।
कोचेया -विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा मंदिर के पास पूजीत अछत श्री राम कलस का भब्य स्वागत किया गया।
कलश की आगमन की अगुवाई मंदिर के समिति सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने किया शोभा यात्रा विशुनपरा के गांधी चौक से निकलकर चक चक मोड होते हुए कोचेया स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुजारी के निर्देशन में पूजा अर्चना किया गया। श्री राम कलश को श्री राम आरती के साथ हनुमान जी का भी आरती किया गया।
इस संबंध में नर्मदेश्वर मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद प्रताप देव ने कहा “कि 22 जनवरी को गांव सहित इस मंदिर को दीपावली की तरह सजाकर ग्रामीणों की सहयोग से अखंड कीर्तन की भी तैयारी धूम_धाम से की जाएगी।”
वही मंदिर के पुजारी पूज्य श्री प्रवीण कुमार पांडे ने कलश एवं पूजित अक्षत के साथ गांव के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना किया। उपस्थित धर्म प्रेमियों ने उत्साह के साथ अपने को गौरवशाली महसूस करते हुए विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम हिंदू संगठन की बधाई दी।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव विहीप के धर्माचार्य अवघडेस्वर राधेश्याम पांडे ज्योतिषाचार्य रविंद्र कुमार मिश्रा रविंद्र देव राजदेव प्रसाद गुप्ता रामसेवक मेहता सीताराम साह मथुरा सा व विश्वनाथ प्रताप सिंह सुरेंद्र कुमार सिंह रामजन्म शाह सुग्रीव साह आलोक प्रताप देव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement