भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों के हड़ताल के दूसरे दिन यातायात बाधित रहा। छोटी बड़ी वाहनों के चालकों ने सरकार द्वारा पारित कानून को वापस लेने को लेकर भवनाथपुर खरौंधी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू होने पर टैक्सी संघ के चालकों में भी आक्रोश हैं। इसके विरोध में ट्रक चालक, बस चालक ऑटो चालक, जिप चालक सड़क पर उतर आए हैं। सभी चालकों ने चक्का जाम कर ‘हिट एंड रन’ कानून का जमकर विरोध किया। उनका कहना है कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता है। अमूमन दुर्घटना में किसी की मृत्यु होने पर भारी वाहन के चालक को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, जबकि कई बार भारी वाहन चालक की गलती नहीं होती है। कहा कि कानून वापस नही होने तक यातायात बाधित रहेगा। मंगलवार को श्री बंशीधर नगर, केतार, खरौंधी व कांडी जाने वाली सड़को पर एक भी सवारी गाड़ी नही चली। इस बीच बाहर से ट्रेन से आने वाले लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण बाईक से आवागमन करना पड़ा। कुछ लोव पैदल भी अपने गंतव्य पर जाने को मजबूर हुए। विरोध करने वालों में चालक संघ के प्रभात यादव , राजन पटेल, सुदामा कुमार, बिहारी, अख्तर, मुर्शिद, पकेन्द्र कुमार, सुधांशू चौबे, बड़कू, मुस्तकीम, मयंक कुमार, ईखलाख, राजेस कुमार, रोहित कुमार सहित कई चालक मौजूद थे।
Advertisement