श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
कांग्रेस पार्टी तुलसी दामर डोलोमाइट खदान के मजदूरों का त्रुटिपूर्ण किये गये पूरा फाइनल सेटलमेंट में हुई अनियमितता को दूर कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी 12 फरवरी को गोसाईबाग मैदान से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा तथा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित करेगी.उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि व जिला महासचिव सुशील कुमार चौबे ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि तुलसी दामर खदान में पूर्व के कार्यरत मजदूरों के फाइनल सेटलमेंट से सबंधित मामले के निस्तारण में सेल प्रबंधन गैर जिम्मेदाराना व असहयोगात्मक रवैया ,वित्तिय व महत्वपूर्ण कागजातों को जान बुझकर जांच हेतु उपलब्ध नही करा रही है.कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है.उन्होंने कहा कि डोलोमाइट खदान का खनन पट्टा का विस्तार देकर बंद पड़े तुलसी दामर डोलोमाइट खदान को पुनः चालू कराने, डोलोमाइट खदान तुलसी दामर में कार्यरत सभी प्रकार के मजदूरों को वर्ष 1990 से लेंथ ऑफ सर्विस के अनुसार जोड़कर लाभ देने,तुलसी दामर खदान के मजदूरों का त्रुटिपूर्ण किये गये फाइनल सेटलमेंट की प्रति उपलब्ध कराने, भवनाथपुर खदान समूह का चूना पत्थर खदान भवनाथपुर को पुनः चालू कराकर परियोजना प्रभावित परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने तथा चुना पत्थर खदान भवनाथपुर को चालू नही करने की स्थिति में खाली पड़े भूमि को रैयतों व विस्थापितों को वापस कराने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि गोसाईबाग से पदयात्रा के बाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना के पश्चात मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जायेगा। प्रेसवार्ता में जिला के वरीय उपाध्यक्ष शैलेश चौबे,बबन पासवान व जिला महामंत्री ओमप्रकाश चौबे उपस्थित थे।
Advertisement