विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड के पिपरी खुर्द के ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।
वार्ड सदस्य सुनीता देवी ग्रामीण सरस्वती देवी, जितनी कुंवर, छठनी कुंवर, मालती देवी, सबिता देवी, एतवरिया देवी, चंपा देवी, प्रमिला देवी, मैना देवी, कुंती देवी, जितनी देवी, शिला देवी, राजकुमारी देवी, राजवंती देवी, ललिता देवी राधा भुइया, रामनाथ भुइयाँ, झाऊल भुइयाँ, संतोष भुइयाँ बलराम साव, मिथलेश कुमार रवि सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हम सभी का मिट्टी का घर होते हुए भी आवास में नाम नहीं आया है। बताया कि अबुआ आवास में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के मिली भगत से अबुवा आवास में बाबुओं का बोलबाला चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अबुआ आवास योजना में कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन ना करते हुए एक जगह बैठकर कर ही लाभुकों का चयन कर लिया गया है। जिससे कई योग्य लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी से जानकारी लेने पर हम सभी लोगों को डांट फटकार कर भगा दिया गया है। जिसके बाद प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी को अबुआ आवास में सूची दुरुस्त करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है। ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना के योग्य लाभुकों का चयन करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकटा ने बताया कि प्राथमिकता सूची के आधार पर योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जाएगा। लाभुक किसी व्यक्ति के बहकावे में नही आए। अगर वैसे विचौलियों का नाम सामने आता है तो अविलंब कार्यवाई किया जाएगा।
वही प्रमुख दीपा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है। जिसे लेकर उपायुक्त से समस्या को निदान करने हेतु आग्रह करेंगे। वैसे बीडीओ को सूचनार्थ कर दिया गया है।
Advertisement