विसुनपुरा: वियार टोला की महिला दूसरे घर में रहने को मजबूर, बरसात में ध्वस्त हो गया था कच्चा मकान

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
पिपरी पंचायत के वियार टोला निवासी इंद्रावती देवी पति संदीप कुमार चन्द्रवँशी पिछले एक वर्षो से दूसरे के घर मे शरण ली हुई है।
इंद्रावती के जर्जर कच्चा मकान पिछले वर्ष बारिस में गिर जाने से बेघर हो गयी थी।
जिस कारण तीन बच्चे व मंदबुद्धि पति के साथ पास में ही दूसरे घर मे रहने को मजबूर है। इंद्रावती देवी ने बताया कि अभी तक कोई आवास का लाभ नही मिला है. आवास का लाभ लेने के लिए जनता दरबार मे अबुआ आवास योजना का आवेदन भी दिए है.
उन्होंने बताया कि राशन कार्ड नही बनने के कारण राशन भी नही मिलता है. राशन नही मिलने के कारण आस पास में ही मजदूरी कर अपने बच्चे एवम मंदबुद्धि पति का भरण पोषण कर रहे है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड को लेकर जनता दरबार मे आवेदन भी दिए थे. लेकिन वहाँ उपस्थित कर्मी आवेदन लेने से इनकार कर दिए.
उन्होंने बताया कि बेघर होने बाद अपने नन्हे बच्चे और पति का भरण पोसन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि गांव वालों की मद्दत से किसी तरह एक वक्त का रोजी रोटी जुट पाते है. बाकी आये दिन भूखे पेट भी सोना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एवम पदाधिकारियो से गुहार लगाया लेकिन किसी शुद्ध नही लिया. अब वह अपनी जिंदगी से थक चुकी है.

वही पड़ोस के ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इंद्रावती का जर्जर कच्चा मकान गिर गया है. जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ दुसरे के घर मे सरन ली हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इनका माली हालत बिल्कुल ही खराब है. वह किसी तरह मजदूरी कर अपने तीन बच्चों एवम मंदबुद्धि पति का भरण पोषण कर रही है. ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी भी कई बार मद्दत किये है. लेकिन अभी तक इंद्रावती देवी सरकारी सुविधाओं से कोसो दूर है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि आपके द्वारा जनाकारी मिली है. जनाकारी के अनुसार कारवायी कर बीडीओ को निर्देश दिया जाएगा. जिसको लेकर अविलंब कारवायी की जाएगी.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!