भवनाथपुर(गढ़वा)/अजीत कुमार साह
भवनाथपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के छात्रों ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उक्त उपलब्धि पर बीईईओ विजय कुमार पांडे, बीपीओ रविन्द्र मेहता ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी।उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान के लिए चयनित मॉडल को प्रस्तुत किया था।जिला चयन समिति ने सभी मॉडल की प्रस्तुति एवं सम्बंधित प्रश्नोत्तरी के बाद टीम ने भवनाथपुर को प्रथम, नगर उंटारी प्रखंड को द्वितीय जबकि सगमा प्रखंड को तृतीय स्थान दिया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के छात्रों ने हृदय का मॉडल बनाकर सभी के दिलों को खुश कर दिया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भवनाथपुर प्रखण्ड के आर्यन कुमार शर्मा एवं फैजान हुसैन को प्रषस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया।उक्त प्रदर्शनी विज्ञान शिक्षक उदय कुमार ने की निगरानी में बनाई गई।
Advertisement