सारो में हुए पिकअप वाहन दुर्घटना में घायल ओम प्रकाश वियार की मौत, घटना के बाद लोगों में आक्रोश

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
सारो गांव से नलजल योजना में काम करने जारहे मजदूरो से भरा पिकअप वाहन 15 फिट गहरी खाई में गिर गयी। घटना में 18 मजदूर गम्भीर रूप से धायल हो गए। वही घायल ओमप्रकाश बियार की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। दुर्घटना में तीन मजदूर सुगिया देवी, ओमप्रकाश वियार, दुबे वियार की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा गया. बाकी मजदूरो को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर भेजा गया. यह घटना गुरुवार की सुबह की है.

Advertisement

घटना के अनुसार सारो गांव के मुड़ा अहरा से दर्जनो मजदूर पिकअप भैंन में सवार होकर रोजाना कि तरह नलजल योजना में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर पिकअप भैंन सारो गांव के हनुमान मंदिर स्थित कोठिलवा आहर लगभग 15 फिट गहरी खाई में अनियंत्रित हो कर पलट गयी.

Advertisement

अचानक जोरदार आवाज एवम मजदूरो की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीण पहुच कर आहर में गिरी पिकअप भैंन में फंसे सभी घायल मजदूरो को बाहर निकाला.

Advertisement

ग्रामीणों द्वारा तत्काल घायलों की इलाज के लिए 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलायी गयी. घटना स्थल पर पहुची एम्बुलेंस पर ग्रामीणों की मद्दत से सभी घायलों मजदूरों को अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

वही घटना के जनाकारी मिलने पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ धटना स्थल पर पहुचे. तथा घटना की जानकारी लिया. उसके बाद पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से खायी में गिरी पिकअप को निकाला गया. तथा पिकअप को जब्त कर थाना ले गयी.

Advertisement

इधर घायल एक मजदूर ओमप्रकाश वियार की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश बनी हुयी है.
वही घायल सुगिया देवी को बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर किया गया है.

Advertisement

वहीं ग्रामीणो ने बताया की घटना में मृतक ओमप्रकाश बियार अपने घर का इकलौता चिराग था. बचपन में ही उनके पिता विचार बियार की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद अपनी मां चंपा कुंवर के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!