रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
होली के दिन भगत सिंह चौक के समीप स्टेशन रोड में रामनाथ ठाकुर के द्वारा बनवाए गए स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग को विखण्डित कर असमाजिक तत्वो ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। हालांकि शांति समिति और स्थानीय लोगो ने एकजुटता का परिचय देते हुए पूरे विधि-विधान के साथ शिवलिंग को मंदिर में पुनः स्थापित कर असमाजिक तत्वो के मंसूबो पर पानी फेर दिया। विदित हो कि सोमवार की रात असमाजिक तत्वो ने उक्त मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कबाड़ दिया। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना इलाके में फैल गयीं । मामला बढ़ता इससे पहले ही शांति समिति के लोग सक्रिय हो गए। घटना को असमाजिक तत्वो की साजिश बताते हुए आपसी भाईचारे को बनाये रखने की अपील की।घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी असफाक आलम ने दोषियों को चिन्हित कर सजा दिलाने की बात कही। इसके बाद विद्वान पंडितो से परामर्श के बाद विधिवत और गाजे-बाजे के साथ पूजा-अर्चना कर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि रमना वासियो ने शांति और संयम का परिचय लेते हुए समाज मे नफरत फैलाने वाले लोगो को मुहतोड़ जबाब दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि रमना वासियो ने जो शांति का पौगम दिया है,वह समाज के लिए अनुकरणीय है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि अजित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंची पासवान,पुजारी नरेंद्र ठाकुर,समाजसेवी नंदू साव,मुन्ना प्रसाद,मुना सिंह,रोहित वर्मा,सोनू सोनी,सुनील गुप्ता,मुकेश कुमार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement