सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टॉप थ्री में स्थान पाने वालों बच्चों को अंक पत्र के साथ मेडल व सील्ड देकर देकर सम्मानित किया गया।
प्रखण्ड के बीरबल गांव स्थित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में आयोजित उक्त समारोह में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपने वर्ग में एक दो तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को समारोह में शामिल अतिथियों के हाथों से अंक पत्र के साथ गले मे मेडल के व हाथों में सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव ने कहा कि पिछड़े गांव में पठनपाठन की सभी सुविधाओं से लैस उक्त विद्यालय के प्रबंध समिति को धन्यवाद देना चाहता हूँ इस विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके में शिक्षा का अलख जगाना था जिसे आज मैं पूरा होते हुए देख रहा हूँ ।
जबकि समारोह के विशिष्ट अतिथि सगमा के प्रखण्ड प्रमुख अजय कुमार साह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में उतीर्ण होने वाले सभी बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करता हूँ ।समारोह में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी के द्वारा अपने वर्ग में एक दो तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सुभकामना देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार धन्यवाद के पात्र हैं जो रातदिन मेहनत कर बच्चों को शिक्षा देने में लगे हुए हैं ।
इसी प्रकार समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बेबी खातून ने अपने शंक्षिप्त संबोधन में बच्चों को मंगल कामना करते हुए उतीर्ण सभी छात्र छात्राओं को उत्शाह वर्धन करते हुए शेर पेस किया इसमें कहा कि जीत लो हर लम्हा बीत जाने से पहले ,लौट कर यादें अति है वक्त नहीं समारोह को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम ने उपसस्थि अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को नामांकन कराने की अपील किया
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकए उपस्थित थे जिसमें मुख्यरूप से उप प्रधानाध्यापक योगेन्द्र कुमार यादव विकास कुमार राम विनय यादव सुनील यादव बीरेंद्र यादव अखिलेश यादव संतु यादव अजय यादव रोसन कुमार शाहिद अंसारी मनीष कुमार अलका कुमारी प्रियंका अर्चना लालमणि देवी संध्या देवी रोसन प्रवीण रुक्सार सिद्दीकी आसिया सिद्दीकी चांदनी सिद्दकी का नाम शामिल है ।
Advertisement