धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने गुरुवार रात में समकालीन अभियान के दौरान कई वर्षो से फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा गांव निवासी रियाज अंसारी, शारदा गांव निवासी प्रेमचंद बैठा और कटहर कला गांव निवासी राजमनी यादव को इनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से भाग रहें है वो अविलंब आत्मसमर्पण करें। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी वारंटी हो या अपराधी उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस निश्चित रूप से कार्यवाई करेगी।
Advertisement