धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
आगामी लोकसभा चुनाव व रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस- प्रशासन द्वारा सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च खाला, खुटिया, टाटीदिरी, अंबाखोरेया, रक्सी, भंडार सहित सीमावर्तीय गांवों का भ्रमण करते हुए वापस धुरकी थाना कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे। वही एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव व रामनवमी के पर्व के दौरान आमजनों से मिलकर आपसी सौहार्द के साथ व शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व व चुनाव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा की पुलिस लोकसभा चुनाव और रामनवमी पर्व को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है। चुनाव के दौरान अपना मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें। फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
एसडीपीओ ने संवेदशील और अतिसंवेदशील जगहों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाना क्षेत्र के सीमावर्तीय राज्य के बॉर्डर का भी निरीक्षण किया। वही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। अफवाहों पर आम लोगों को ध्यान नही देना है। वही शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें। पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी। वही थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण रखने के लिए प्रशासन के माध्यम से पुर्व में बैठक कर अपील की जा चुकी है। थाना प्रभारी ने कहा की पर्व के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल विभिन्न जगह पर मुस्तैद किया जायेगा।
धुरकी: रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, एसडीपीओ ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की किया अपील
Advertisement
Advertisement