धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
गढ़वा जिले मे दो जेएमएम नेताओं पर अचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ है। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और जेएमएम नेता ताहिर अंसारी सहित अन्य पर धुरकी थाना मे मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर सरकारी स्थल पर उलगुलान महारैली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। रैली को लेकर नही ली गई थी प्रसाशनिक स्वीकृति। धुरकी के बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने धुरकी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बीडीओ द्वारा आवेदन दिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। विस्तृत खबर के लिए हिंदुस्तान की आवाज़ के साथ बने रहिए।
Advertisement