मुंगेर से विराट सिंह की रिपोर्ट
समाजसेवी गौरव मिश्रा ने थैलासीमिया से पीड़ित एक बच्चे के लिए रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया है। गौरव फिलवक्त योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन
के सदस्य सह पब्लिक वाईव (Public vibe) के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर है। सैयद इमरान अली का 5 वर्षीय पुत्र थैलासीमिया से पीड़ित है। रक्त की जरूरत पड़ने पर जानकारी मिलते ही गौरव मिश्रा ने रक्तदान किया।
इससे पहले भी योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन के द्वारा इनके पुत्र के लिए रक्तदान करवाया गया है। इस संगठन के संस्थापक राहुल झा उर्फ चन्दन ने भी इस बच्चे के लिए पिछले साल रक्तदान किया था!
संगठन के संस्थापक राहुल झा ने कहा कि अगर आप स्वस्थ है तो रक्तदान जरूर करे। इससे कई लोगो की जिंदगी बच सकती है। मौके पर संगठन के पीयूष यादव, संध्या यादव, सचिन सिन्हा, शिवम् शर्मा के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Advertisement