Advertisement
धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार सड़क पर हुए जलजमाव को अपने प्रयास से ठीक करवाया है। प्रखंड अंतर्गत टाटीदीरी बाजार के समीप मुख्य सड़क पर लंबे समय से हुए जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानियों की सूचना बुधवार को डॉक्टर यासीन अंसारी के माध्यम से थाना प्रभारी को सूचना मिली थी। जलजमाव से जहां आवागमन में दिक्कत हो रही थी वहीं दुर्गंध से बीमारी फैलने का भी डर रहता था। जिसे लेकर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए अंचलाधिकारी धुरकी जुल्फिकार अंसारी को सूचित किया। जिसके बाद अंचलाधिकारी भी वहां पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों, अंचलाधिकारी धुरकी, डॉक्टर यासीन, अखिलेश पासवान के सहयोग से जेसीबी मशीन से पानी को निकलवाया गया। सड़क पर जलजमाव से गंदगी को साफ कराते हुए सड़क के बगल किए गए अतिक्रमण को मुक्त भी कराया। इस जलजमाव मुक्ति से आसपास के ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों ने जलजमाव हटाने से पहले नाली निर्माण की मांग रखी। जिसपर डॉक्टर यासीन द्वारा भरोसा दिया गया की वे वरीय पदाधिकारी से मिलकर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे। जिसमें पूर्ण सहयोग करने की बात अंचलाधिकारी ने कही। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जलजमाव हटाने में प्रशासन को सहयोग की। मुख्य रूप से टाटीदिरी के मुखिया सगुनी राम, पूर्व मुखिया अखिलेश पासवान, साबिर, मनोज आदि उपस्थित थे।
Advertisement