सगमा(गढ़वा)। सगमा प्रखंड में आठवीं बोर्ड की प्रथम दिन की परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन हो गयी।
मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर आठवी को भी बोर्ड की मान्यता देने के बाद प्रतिवर्ष उक्त परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सगमा प्रखंड में परीक्षा के लिए राजकीय मध्य विद्यालय शारदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहर खुर्द व राजकीय मध्य विद्यकय बीरबल सहित चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमे पंजीकृत 657 में से 610 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर बहुत अच्छे तरीके से हुआ है। सिलेबस की अनुसार से ही परीक्षा ली गई है।
वही कटहर कलां पंचायत की मुखिया कलावती देवी ने शारदा में बनाये गए आठवीं बोर्ड की परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने छात्र -छात्राओं से अपील किया की सभी बच्चे शांति पूर्ण और भयमुक्त माहौल में परीक्षा दे।
मुखिया कलावती देवी ने बताया कि शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन हो रहा है। कहीं से किसी के द्वारा गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है। मुखिया के साथ विद्यालय कि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349223
Views Today : 3
Total views : 502417