भवनाथपुर(गढ़वा)। मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति-2022 की परीक्षा भवनाथपुर में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त सम्पन्न हो गया। भवनाथपुर और केतार प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के लिए भवनाथपुर जमा दो हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें 241 परीक्षार्थियों में से 104 बच्चे अनुपस्थित रहे।
परीक्षा कदाचारमुक्त हो इसके लिए समुचित वीक्षक लगाये गये थे। इस संबंध में बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि भवनाथपुर और केतार प्रखंड के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा में शामिल हुए है। जो भी बच्चे इस परीक्षा में सफल होंगे। उसे मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक रोहिणीकांत देव पांडेय, घनश्याम गुप्ता, प्रिया कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467