श्री बंशीधर नगर । पुलिस ने प्रखंड अंतर्गत पीपरडीह पंचायत की मुखिया उषा देवी के पुत्र सुजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुजीत कुमार पर गांव के ही एक लड़की ने महिला थाने आवेदन देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी मुखिया पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।
आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मुखिया पुत्र पिछ्ले तीन वर्षो से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है। जब शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया।
साथ ही मुखिया पुत्र ने कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बनाकर रखे हैं अगर तुम हल्ला करोगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। उसने बताया की मेरे भाई को भी उसने बनाये वीडियो को वाट्सप किया तथा बोला की मै मुखिया पुत्र हुं कुछ करोगे तो वीडियो वायरल कर फंसा देंगें।
इधर महिला थाना प्रभारी लुसी रानी ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।
Advertisement